सीएम अखिलेश ने भी जाना ट्रैफिक जाम का दर्द

cm house 29 sepलखनऊ। यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित सभी शहरों की यातायात व्यवस्था को ठीक करना जरूरी है, क्योंकि इसके बिना सड़क पर चलने में काफी मुश्किल होती है और अक्सर टै्रफिक जाम इत्यादि के कारण गम्भीर परिस्थितियां बन जाती हैं। उन्होंने कहा कि लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ जैसे अधिकतर प्रमुख शहरों में यातायात की दिक्कत है, इसलिए अब हमें इन शहरों पर ध्यान देना होगा, ताकि ट्रैफिक की मुश्किलों से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरे राज्य में यातायात व्यवस्था को ठीक करने के लिए जरूरी कदम उठा रही है। सीएम ने यह विचार एमिटी विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा लखनऊ शहर के लिए गोमती नदी का इस्तेमाल करते हुए एक नई यातायात व्यवस्था की प्लानिंग पर दिए गए प्रस्तुतिकरण के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ का फैलाव बड़ी तेजी से हो रहा है। शहर की अवस्थापना सुविधाओं पर बढ़ते हुए दबाव को देखते हुए राज्य सरकार यहां की सड़कों सहित अन्य अवस्थापना सुविधाओं का तेजी से विकास कर रही है। शहर में नए पुलों, आरओबी इत्यादि का निर्माण तो करवाया ही जा रहा है, साथ ही सड़कों को चौड़ा भी किया जा रहा है, ताकि यातायात सुगम बना रहे। आवागमन के नए विकल्पों पर भी गम्भीरता से कार्य किया जा रहा है, जिसका परिणाम है कि लखनऊ में मेट्रो रेल जैसी सुविधा अगले वर्ष अक्टूबर माह तक शुरू हो जाएगी।