पंचायत चुनाव में अगर हुई गड़बड़ी तो लगेगा एनएसए

panchayat chunav 1वाराणसी। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष पंचायत चुनाव के लिए शासन- प्रशासन ने कमर कस ली है। प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा ने कहा कि हालात पर लगातार नजर रखे जाने के साथ ही कड़ी चौकसी बरती जाए। गड़बड़ी फैलाने वालों पर गैंगस्टरों पर एनएसए लगाया जाए।
पांडा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अवैध शराब की बिक्री और अवैध असलहों की खरीद फरोख्त पर कड़ाई से रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान फोर्स की कमी नहीं होने दी जाएगी, इसका प्रबंध कर लिया गया है। पंचायत चुनाव दुर्गा पूजा और मोहर्रम को ध्यान में रखकर कानून व्यवस्था की पुख्ता रणनीति बनाई गई है। पंचायत चुनाव में लगे अधिकारियों को ड्यूटी कार्ड दिए जा रहे हैं। चुनाव को प्रभावित करने वालों को चिह्नित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि बिहार और यूपी में चुनाव के दौरान सीमा को सील किया जाएगा। इससे पहले कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में शांति भंग की आशंका, आदर्श आचार संहिता लाइसेंसी असलहों को जमा कराने और अवैध शराब रोकने के लिए हुई कार्रवाई के बारे में चर्चा की गई।