झूठ बोल कर बरगला रही है केन्द्र सरकार: राजेन्द्र चौधरी

leader-rajendra-chaudhryलखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी पर वार करते हुए कहा कि बीजेपी वायदों का सच अब सामने आने लगा है। झूठ के जितने मुलम्मे उस पर चढ़े थे, वे सब पर्त दर पर्त उतरते जा रहे हैं। भाजपा की केन्द्र सरकार ने जनता को लुभाने के लिए जनधन और प्रधानमंत्री सुरक्षा तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा शुरू कराई थी। इन योजनाओं को लेकर जनता के मन में बहुत उत्सुकता थी। लोग समझते थे कि अब उनकी जिंदगी में नया बदलाव आएगा और उनके अच्छे दिन आ जाएंगे। ये अच्छे दिन केवल बातचीत और कथा कहानी में ही रह गये हैं।
चौधरी ने कहा कि जनता में वाहवाही लूटने के लिए धडल्लेे से प्रधानमंत्री बीमा योजना के फार्म जबर्दस्ती भराए गए थे। बैंकों में जनधन योजना के तहत जीरों बैलेंस पर खाते खोले गए थे। गरीबों के खाते तो खुल गए लेकिन उनमें प्रीमियम जमा नहीं हुए। खाते कागज पर ही रह गए। इससे अब बैंकों ने फार्म निरस्त करने शुरू कर दिए हैं। बैंक वाले खाते में बैलेंस के बिना बीमा को कैसे रजिस्टर पर चढ़ा सकते हैं। प्रधानमंत्री जनधन योजना की चर्चा विदेशी दौरों में भी करने से नहीं चूकते हैं। खाताधारकों की जीवन रक्षा के लिए बीमा योजनाएं भी शुरू की गई हैं। बैंक खाता धारकों को 12 रुपये और 330 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर जीवन बीमा का लाभ देने का वायदा केन्द्र सरकार ने किया था। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 12 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा और 330 रूपए के वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का जीवन बीमा घोषित किया गया।