गौवध पर चेती यूपी पुलिस: डीजीपी ने दिए सख्त निर्देश

dg upलखनऊ। यूपी में बढ़ती गौकशी की वारदातों पर डीजीपी जग मोहन यादव ने गंभीर रुख अख्तियार किया है। उन्होंने यूपी के सभी आईजी जोन और डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि गौकशी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाये जाए।
डीजीपी ने कहा कि दुधारू पशुओं के अवैध वध एवं उनके अनाधिकृत परिवहन को रोकने हेतु समय-समय पर विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं फिर भी वर्तमान समय में दुधारू पशुओं विशेषकर गौवध की घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं । इस प्रकार की घटनाओं से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगडऩे के साथ-साथ इसका प्रतिकूल प्रभाव शान्ति व्यवस्था पर भी पड़ता है। जनपद में स्थित पशुवधशालाओं का अधिकृत अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण किया जाय और सुनिश्चित किया जाय कि उन पशुवधशालाओं में पशुओं का अवैध कटान तो नहीं हो रहा है। जनपदों में यह अभिसूचना भी विकसित की जाय कि जनपद में कहीं अवैध पशुवध तो नहीं हो रहा है । यदि ऐसा है तो सम्बन्धित व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाय। विगत पांच वर्षों में पशुओं की तस्करी के सम्बन्ध में एकत्रित सूचनाओं का अवलोकन कर ऐसे मार्गों को चिन्हित कर लिया जाय, जहॉं पशु तस्करी की अत्यधिक घटनायें घटित हुई हैं।