पूर्व सैनिक की हत्या के मामले में 20 लोगों को उम्रकैद

jailबलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले की एक अदालत ने दस वर्ष पूर्व हुई एक पूर्व सैनिक की हत्या के मामले में 20 लोगों को दोषी करार देते हुए उन्हें उम्र कैद के साथ दस दस हजार रूपये जुर्माने की सजा सुनाई है। अभियोजन पक्ष के अनुसार हल्दी थाना क्षेत्र के गरयां डागरबांध गांव में 17 मई 2005 को मामूली विवाद के चलते पूर्व सैनिक 47 वर्षीय पशुपति मिश्र की हत्या कर दी गयी थी और उनके भाई और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गये थे। अपर सत्र न्यायाधीश अमर पाल सिंह ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद कल वारदात में आरोपी बनाये गये 20 लोगों को उम्रकैद के साथ दस दस रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।