दादरी पहुंचे केजरीवाल का हुआ विरोध

kejriwalगाजियाबाद। दादरी घटना के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गांववालों का विरोध का सामना करना पड़ा। मालूम हो कि गोमांस खाने की अफवाह में मारे गए अखलाक के परिवार से मिलने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को दादरी के बिसहड़ा गांव पहुंचे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें गांव में प्रवेश करने से रोक दिया। पुलिस ने बैरीकेडिंग करके गांव को सील कर दिया है। इससे पहले घटना की कवरेज के लिए पहुंचे मीडियाकर्मियों को स्थानीय लोगों का विरोध झेलना पड़ा। मीडियाकर्मियों की गांववालों से झड़प भी हुई। गौरतलब है कि बकरीद के दो दिन बाद गोमांस खाने की अफवाह पर कुछ लोगों ने स्थानीय निवासी मोहम्मद अखलाक को पीट-पीट कर मार डाला था। केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह, आशुतोष, कुमार विश्वास भी हैं। पुलिस ने गांव की बैरिकेडिंग कर सभी को गांव में जाने से रोक दिया और सभी नेताओं को एनटीपीसी गेस्ट हाउस ले गई। आप नेताओं का आरोप है कि प्रशासन ने जान बूझकर उन्हें गांव में जाने से रोका।
प्रशासन और पुलिस द्वारा रोके जाने की जानकारी देते हुए अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके सवाल उठाया कि जब महेश शर्मा, ओवैसी को मिलने से नहीं रोका गया, तो फिर उन्हें क्यों रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे तो सबसे शांतिप्रिय व्यक्ति हैं और केवल अखलाक के परिवार से मिलना चाहते हैं। इस बीच अखलाक की मौत की घटना को कवर करने पहुंचे मीडियाकर्मियों का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। उन्होंने मीडियाकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की और उनके कैमरों को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।