केंद्रीय मंत्री बोले: किस हैसियत से दादरी गए थे ओवैसी

Mahesh-Sharmaवाराणसी। केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा शनिवार को पीएम मोदी के जनसंपर्क कार्यालय में जनसुनवाई करने पहुंचे। वहां उन्होंने कहा कि दादरी में गोमांस की अफवाह के बाद हुई हत्या को लेकर विपक्ष तनाव बढ़ा रहा है। ओवैसी हैदराबाद से हैं, वह किस हैसियत से दादरी में पीडि़त परिजनों से मिलने पहुंचे थे। वह इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं और वहां का माहौल खराब कर रहे हैं। महेश शर्मा ने कहा कि दादरी की घटना एक हादसा है। किसी को लगता है कि यह एक सुनियोजित साजिश थी तो उसकी जांच करा ले। इस मामले में केंद्र सरकार ने खुद रिपोर्ट मांगी है। जो लोग राजनीति करने जा रहे हैं वह देश को बांटना चाहते हैं। इस दौरान उन्होंने दादरी में पीडि़त परिवार से मिली चि_ी भी दिखाई। शुक्रवार को उनके दादरी में दिए बयान पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने उनका इस्तीफा मांगा था। इस पर महेश शर्मा ने कहा वह स्थानीय सांसद हैं और जनप्रतिनिधि के हैसियत से वहां गए थे। वहीं सीएम अखिलेश यादव की पीएम मोदी से गोमांस पर प्रतिबंध लगाने की मांग पर उन्होंने कहा कि यह पीएम और सीएम के बीच की बात है। वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।