पंचायत चुनाव में चप्पे-चप्पे की होगी निगरानी

panchayat chunav 1

कानपुर देहात। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की विकासभवन के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव ने उपायुक्त मनरेगा सुशील सिंह सहित उपस्थित अधिकारियों आउटसोर्सिंग छायाकारों तथा रोजगार सेवकों को निर्देश दिए कि वे निर्वाचन की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए निर्वाचन सम्बन्धी बताये गए कार्यों को भली भांति अंजाम दें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आउटसोर्सिंग छायाकार तथा वीडियोग्राफर अपने कार्यों का प्रशिक्षण भली भांति ले लें। फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी का कार्य निर्वाचन में एक महत्वपूर्ण व संवेदनशील कार्य है जिसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। छायाकार व वीडियोग्राफर अपनी लगाई गयी चुनाव ड्यूटी पर समय से पहले पहुंचे तथा निर्वाचन सम्बन्धी गतिविधियों को कैमरे के जरिए हर पल को कैद करें तथा उसका रिकार्ड प्रतिदिन सम्बन्धित अधिकारी को हस्तांतरित करें। ध्यान रहे कि खींचे गए फोटोज को किसी भी अन्य व्यक्ति या प्रत्याशी को न दिखाएं या डुप्लीकेसी करके दें। मतदान केन्द्र पर जहां कहीं भी भीड़ लगे उसको कैमरे में अवश्य कैद करें। इसके अलावा निर्वाचन की गोपनीयता का भी ध्यान रखें, मतदान केन्द्र के अन्दर जहां पर फोटोग्राफी प्रतिबन्धित हो वहां की तस्वीर न खींचें।