कैंसर संस्थान का काम 2016 तक करने के निर्देश

up govtलखनऊ। यूपी के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने निर्देश दिए हैं कि लखनऊ कैंसर संस्थान का निर्माण कार्य वर्तमान माह अक्टूबर में प्रारम्भ हो जाने के फलस्वरूप राजकीय निर्माण निगम को निर्धारित लक्ष्य एवं मानक के अनुुसार गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूर्ण कराना होगा। उन्होंने कहा कि जय प्रकाश नारायण कन्वेंशन सेन्टर के कार्यों में और अधिक तेजी लाते हुए- गेस्ट हाउस ब्लाक, कन्वेंशन ब्लाक, एक्वाटिक ब्लाक, पार्किंग ब्लाक, म्यूजियम ब्लाक एवं वाह्य विकास कार्यों सहित सम्पूर्ण कार्यों को आगामी अक्टूबर, 2016 तक गुुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि नगरीय रोजगार विभाग द्वारा बैट्री पावर मोटराइज्ड रिक्शा योजना के वितरण की समय-सारिणी को बनाकर लगभग 18 हजार ई-बैट्री रिक्शा को अलग-अलग जनपदो में आगामी अप्रैल, 2016 तक पात्र लाभार्थियों को प्रत्येक दशा में पारदर्शिता के साथ वितरित कराना होगा। उन्होंने कहा कि जनेश्वर मिश्र पार्क के संचालन और रख-रखाव हेतु कारपस फण्ड बनाने की कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित की जाये तथा फूड कोर्ट हेतु डिजाइन को शीघ्र अन्तिम रूप दिया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पार्क के दर्शनार्थियों के खान-पान हेतु कम से कम पराग तथा फिश कारपोरेशन द्वारा गुणवत्तायुक्त ब्रेकफास्ट उचित दर पर उपलब्ध कराने हेतु किसी एक निश्चित स्थान पर मोबाइल वैन की अनुमति प्रदान की जाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में मुख्यमंत्री द्वारा अपनी सर्वोच्च प्राथमिकताओं की येाजनाओं के अनुश्रवण हेतु गठित उच्च स्तरीय प्रोजेक्ट मानिटरिंग गु्रप बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन जनोपयोगी परियोजनाओं को आगामी वर्ष 2016 के अन्त तक प्रत्येक दशा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराकर आम नागरिकों को लाभान्वित कराना है।