सियासत का अखाड़ा बन गया है ग्रीन पार्क स्टेडियम

green park kanpurकानपुर। यूपी में समाजवादी सरकार अब खेल मैदान को भी राजनीति का अखाड़ा बना रही है। कानपुर में 11 अक्टूबर से ग्रीन पार्क में होने वाले मैच को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं और सरकार भी ग्रीन पार्क को समाजवादी ब्रांड के रूप में बनाने में जुट गयी है। हाल यह है कि ग्रीन पार्क की सीटों तक को भी लाल और हरे में रंगा जा रहा है जोकि सपा का रंग है।
वहीं भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 11 अक्टूबर को होने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय वन-डे के लिए ग्रीन पार्क स्टेडियम के एनक्लोजर्स को दिए जा रहे रंग को लेकर विरोध हो रहा है। विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि स्टेडियम को समाजवादी पार्टी के रंग में रंगा जा रहा है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जहां से बैठकर क्रिकेट मैच देखेंगे उसके ठीक सामने ग्रीन पार्क में अंदर तीन एनक्लोजर्स की सभी सीट्स को लाल और हरे रंग में रंग दिया गया है। जानकारी के अनुसार अनुसार स्टेडियम की पूरी बाहरी दीवार समाजवादी पार्टी के लाल रंग में रंग दी गई है। खासतौर से स्टेडियम के अंदर जहां मुख्यमंत्री यादव और समाजवादी पार्टी के नेता बैठकर मैच का आनंद लेंगे वहां, पार्टी के रंग का खास ध्यान रखा है। ग्रीन पार्क को यूपी क्रिकेट एसोसिएशन ने यूपी सरकार से 30 साल की लीज पर लिया है, इसी के मद्देनजर सत्ताधारी पार्टी को यह फेवर प्रदान किया जा रहा है। यूपीसीए के इस लाल हरे रंग से स्टेडियम की सीटों को रंगने पर कानपुर शहर की बीजेपी इकाई ने प्रशासन के अधिकारियों से कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि ग्रीन पार्क को खेल का मैदान ही बना रहने दिया जाए, सियासत का अखाड़ा न बनाया जाए। उधर यूपीसीए के सीईओ ललित खन्ना ने स्टेडियम में लाल और हरे रंग से एनक्लोजर की सीटों को रंगने को जायज ठहराया। उन्होंने कहा कि किनारे की एक एक कतार पीले रंग से भी रंगी गई है। इसकी प्रेरणा चौराहों पर लगने वाले सिग्नल से ली गई है जिसमें लाल, हरा और पीला रंग होता है। उन्होंने बाहरी दीवार को लाल रंग से रंगने के बारे में कहा कि जिस कंपनी ने इस पर विज्ञापन के लिए टेंडर हासिल किया अब कौनसा रंग किया जाए यह उसको देखना होता है। इस मामले में यूपीसीए की दखलंदाजी नहीं होती है। सूत्रों ने बताया कि चूंकि इस मैच के समापन के अवसर पर सीएम अखिलेश समेत पार्टी के कई नेता और मंत्री, अधिकारी मौजूद रहेंगे इसलिए यह व्यवस्था की गई है।