राजनाथ ने कहा: भाजपा साम्प्रदायिक राजनीति नहीं करती

rajnath singhनई दिल्ली। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भाजपा सांप्रदायिक राजनीति नहीं करती। मायावती ने भी भाजपा पर साम्प्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाया है। राजनाथ ने पूरी घटना पर केंद्र की भूमिका को लेकर कहा कि किसी भी राज्य में कानून और व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है। केंद्र इसमें सीधे दखलंदाजी नहीं कर सकता।
घटना पर हो रही राजनीति को लेकर उन्होंने कहा कि, स्वस्थ्य लोकतंत्र में इस तरह की घटनाओं पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए और सभी पार्टियों को शांति बनाए रखने की कोशिश करनी चाहिए। भाजपा कभी सांप्रदायिक राजनीति नहीं करती लेकिन कुछ नेता इसका राजनीतिक फायदा लेने के लिए घटना को सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं। दादरी मामले पर पीएम की चुप्पी को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री ने मुझे जिम्मेदारी दी है, दादरी मामले पर हमने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है।