सितम्बर में बढ़ी कारों की बिक्री

Car-Sales-Indiaबिजनेस डेस्क। सितंबर में कंपनी द्वारा अपने डीलरों को बेचे जाने वाले वाहनों की बिक्री में महज 3.84 फीसदी का इजाफा हुआ। महीने के दौरान यूटिलिटी व्हीकल और वैन की बिक्री में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई।
वाहन विनिर्माताओं के संगठन सायम के आंकड़ों के अनुसार सितंबर में यात्री कारों की बिक्री में 9.48 फीसदी का इजाफा हुआ। कुल 16 में से 11 कंपनियों ने महीने के दौरान इस खंड में गिरावट दर्ज की जबकि मारुति, हुंडई और होंडा की बिक्री में बढ़ोतरी हुई। प्राइस वाटरहाउस के पार्टनर एवं वाहन विशेषज्ञ अब्दुल मजीद ने कहा कि भारतीय वाहन उद्योग में इस साल अपेक्षित वृद्धि नहीं हुई। हालांकि वाहन विनिर्माताओं के लिए त्योहारी सीजन काफी मायने रखता है। उम्मीद है कि ब्याज दरों में नरमी, कम मुद्रास्फीति और बुनियादी ढांचा में सरकारी निवेश शुरू होने जैसे अनुकूल कारकों के मद्देनजर ग्राहक धारणा में सुधार होने की उम्मीद है। 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में यात्री वाहनों की बिक्री में 6.22 फीदसी का इजाफा हुआ जबकि यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में 2.55 फीसदी और वैन की बिक्री में 1.46 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। सायम के अनुसार, जुलाई से सितंबर की अवधि में 10 नए मॉडलों को लॉन्च किया गया जिसमें हुंडई क्रेटा, मारुति एस क्रॉस और होंडा जैज शामिल हैं। सायम के उप निदेशक सुगातो सेन ने कहा कि ब्याज दरों में कमी किए जाने से वाहनों की मांग में सुधार होगा। सितंबर में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 12.07 फीसदी का इजाफा हुआ। विभिन्न राज्यों में खनन कार्य सुचारू होने लगा है और इससे वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री को बल मिलेगा खासकर मध्यम और भारी वाहन खंड में। सितंबर में इस खंड में मध्यम एवं भारी वाहनों (एमऐंडएचसीवी) की बिक्री में 64 फीसदी का इजाफा हुआ क्योंकि एबीएस और गति को नियंत्रित करने वाले उपकरण अनिवार्य तौर पर लगाए जाने के कारण अक्टूबर से दाम बढऩा तय है।