करहल कांड: पुलिस की नयी थ्योरी, दक्षिणपंथी ग्रुप का हाथ

manipuri kandलखनऊ। यूपी के मैनपुरी में गौहत्या के शक में हुई हिंसा के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया है कि शुरुआती तौर पर दंगे भड़काने में कुछ दक्षिणपंथी ग्रुपों का हाथ नजर आता है। जांच की अगुआई कर रहे आगरा के डीआईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि जांच में एक नाम सामने आया है। वह शख्स एक दक्षिणपंथी समूहों से जुड़ा हुआ है। माना जा रहा है कि इस शख्स ने बेहद कम वक्त में बहुत बड़ी भीड़ इक_ी कर ली। उसका नाम भी एफआईआर में शामिल है। जांच चल रही है। जिन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है, उनके खिलाफ जल्द ही हमारे पास ठोस सबूत होंगे। वे जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।
आपको बता दें कि मैनपुरी जिले के करहल में नगरिया इलाके के मोहल्ला कुरैशियान में शुक्रवार को तथाकथित रूप से दो लोग देवी रोड के हैंडपंप के पास एक गाय की खाल उतार रहे थे। इसकी जानकारी मिलते ही हिंदू समुदाय के लोग भड़क गए और युवकों को इस कदर पीटा कि दोनों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसके बाद भी बवाल थमा नहीं बल्कि मौके पर भीड़ बढऩे लगी और फिर मामले ने उग्र रूप ले लिया। भीड़ ने पुलिस की एक जीप में तोडफ़ोड़ के बाद उसे आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा इलाके की कई दुकानें भी जला दी। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इससे लोग और भड़क गए। उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की। भीड़ की ओर से भी फायरिंग की गई। इस मामले में 22 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।