आपात से देश को बहुत नुकसान हुआ: पीएम मोदी

modi newनई दिल्ली। लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 113वीं जयंती के मौके पर लोकतंत्र प्रहरी अभिनंदन कार्यक्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आपातकाल से देश को बहुत नुकसान तो हुआ ही साथ ही साथ देश की परंपरा को भी धक्का लगा। उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान जेपी को नजदीक से जानने का मौका मिला। और जेपी आंदोलन ने देश में नई राजनीति को जन्म दिया। पीएम ने चार राज्यपाल और बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी समेत 16 लोगों को सम्मानित किया। इन सभी लोगों को आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए सम्मान दिया गया। सम्मानित होने वाले चार राज्यपालों में ओम प्रकाश कोहली (गुजरात), बलरामदास टंडन (छत्तीसगढ़), वजुभाई वाला (कर्नाटक) और कल्याण सिंह (राजस्थान) हैं।
पूर्व राज्यपाल भाई महावीर, राकांपा नेता डीपी त्रिपाठी, भाजपा के वरिष्ठ नेता करिया मुंडा, विजय मल्होत्रा, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयवंतीबेन महेता, पत्रकार वीरेंद्र कपूर, रामबहादुर राय और कोटमराजू विक्रम राव, गांधीवादी प्रोफेसर रामजी सिंह, ईश्वर दास महाजन और कामेश्वर पासवान शामिल हैं ।