बार्डर पर बीएसएफ ने पकड़ी 30 करोड़ की हिरोईन

bsf heroinजालंधर। पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से बीएसफ के जवानों ने एम पी बेस चौकी के निकट छह पैकेट हेरोईन के अलावा एक पाकिस्तानी मोबाइल तथा एक सिम कार्ड बरामद किया है। बरामद नशीले पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30 करोड़ रुपये आंकी गयी है। सीमा सुरक्षा बल के पंजाब फ्रंटियर के उप महानिरीक्षक आरएस कटारिया ने आज यहां बताया कि फिरोजपुर सेक्टर के एम पी बेस सीमा चौकी पर तैनात बल के जवानों ने सीमा पार पाक तस्करों की कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी। तड़के पौने चार बजे के करीब जवानों ने महसूस किया कि पाक तस्कर सीमा सुरक्षा घेरे के अंदर तारों के बीच से एक पाइप घुसा रहे हैं।
उपमहानिरीक्षक ने बताया कि इसके बाद जवानों ने उन्हें ललकारा लेकिन इस पर वह कोई ध्यान दिये बिना आक्रामक हो गए। इसके बाद जवानों ने उन पर गोलियां चलायी तो वह अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से भाग गए। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान जवानों ने एक एक किलो के छह पैकेट हेरोईन, एक पाक मोबाइल तथा सिमकार्ड बरामद किया। बरामद नशीले पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 करोड़ रुपये आंकी गयी है। अधिकारी ने यह भी बताया कि पंजाब में पाकिस्तान सीमा से इस साल बल के जवानों ने अब तक 213 किलो से अधिक हेरोईन बरामद करने में सफलता पायी है। पिछले दो दिनों में यह दूसरी बरामदगी है। शनिवार को भी जवानों ने पाक सीमा से 55 करोड़ रूपये मूल्य की 11 किलो हेरोईन बरामद की थी।