आरक्षण खत्म करना चाहती है राजग सरकार: मायावती

mayawati-latest

भभुआ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत राजग सरकार आरक्षण को समाप्त करना चाहती है।मायावती ने रामगढ़ से बसपा प्रत्याशी प्रमोद सिंह पप्पू और चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार जमा खां के पक्ष में आज एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण मुद्दे पर पुनर्विचार के बयान के परिपेक्ष्य में आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत राजग सरकार आरक्षण को समाप्त करना चाहती है।उन्होंने कहा कि राजग सरकार जहां आरक्षण व्यवस्था को समाप्त करना चाहती है वहीं बसपा इसे निजी क्षेत्रों में भी लागू किए जाने की पक्षधर है।मायावती ने राजग और नीतीश नीत धर्मनिरपेक्ष महागठबंधन को दलित और कमजोर तबका विरोधी बताते हुए लोगों से बसपा उम्मीदवारों को जिताने की अपील की ताकि सत्ता पक्ष द्वारा कमजोर तबके के खिलाफ कोई कदम उठाए जाने पर पर बिहार विधानसभा में वे उनकी आवाज बुलंद कर सकें।