लालू बोले: आरक्षण ई कहां से आई, कर्पूरी की माई बियाई

laluनई दिल्ली। आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने आपत्तिजनक ट्वीट कर बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोला है। लालू ने रविवार को आरक्षण पर पीएम मोदी के जवाब के बाद आज उनसे तीखा सवाल किया। लालू ने पीएम से पूछा है कि आरक्षण के हिमायती कर्पूरी ठाकुर को कौन गाली देता था।
लालू ने ट्विटर पर लिखा है कि आरक्षण ई कहां से आई, कर्पूरी की माई बियाई। मोदी और उनके जातिवादी गुरु भागवत बताएं कर्पूरी जी को ये गाली कौन देता था?। लालू ने कल शाम को भी ट्विटर पर इस मुद्दे को लेकर मोदी और आरएसएस की काफी आलोचना की। अपने दूसरे ट्वीट में लालू ने लिखा है कि क्या आरक्षण का विरोध करने से पहले जातिवादी संगठन के लोग आरक्षण, दलित एवं पिछड़ा विरोधी अपने गुरु गोलवलकर की किताब को जलायेंगे? आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने आपत्तिजनक ट्वीट कर बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोला है। बता दें कि कर्पूरी ठाकुर, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री थे और एक फ्रीडम फाइटर भी थे। मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने बिहार में पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया था। उन्हें जन नायक भी कहा जाता है। वे समाजवादी विचारधारा के नेता माने जाते थे।