खेल डेस्क। टी-20 में साउथ अफ्रीका से जबरदस्त शिकस्त पाने वाली टीम इंडिया को अब एक और जोर का झटका लग गया है। दरअसल टीम के स्पिन बॉलर आर. अश्विन लगातार आने वाले मैच में नहीं होंगे। हर मैच में लगने वाली चोट के चलते आर. अश्विन की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है जिसके कारण वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे।
बीसीसीआई के अनुसार कानपुर में पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच के दौरान अश्विन की लेफ्ट साइड (कमर के ऊपर हिस्से में) में खिंचाव आ गया। इस कारण वे अपने खाते का 5वां ओवर भी पूरा नहीं कर सके थे। अश्विन सिर्फ 4.4 ओवर गेंदबाजी कर सके। तीसरे ओवर की चौथी गेंद के दौरान उन्हें चोट लगी थी और वह ओवर नहीं पूरा कर सके थे।
अश्विन ने पहले ओवर में महज एक रन देकर एक विकेट लिया। दूसरे ओवर में भी अश्विन ने 5 रन दिए। इसके बाद तीसरे ओवर में एक बार फिर अश्विन ने एक ही रन दिया। यानी अपनी गेंदबाजी से वे फॉफ डु प्लेसिस और हाशिम अमला पर अंकुश लगाने में कामयाब रहे। पहले हरभजन सिंह को वनडे से बाहर रखा गया था। लेकिन अब टीम इंडिया के पास कोई ऑप्शन न बचने के कारण हरभजन की वापसी हुई है।