लाइन लगाकर मोदी से मिले नेताजी के परिजन

modi pmनई दिल्ली। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिजनों ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। नेताजी के 35 परिजनों ने 7, रेस कोर्स पर पीएम से मुलाकात की। नेताजी के परिजनों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मांग दोहराते हुए प्रधानमंत्री से कहा कि नेताजी से संबंधित सभी फाइलों को सार्वजनिक किया जाए। नेताजी के रिश्तेदार बस में बैठकर 7 रेस कोर्स पहुंचे और उन्होंने प्रधानमंत्री को शॉल, पेंटिग और बोस की तस्वीरों वाली जैकेट भेंट की। नेताजी की पुत्री अनिता बोस फाफ प्रधानमंत्री के साथ परिवार की मुलाकात के दौरान मौजूद नहीं थीं। अनिता ने बर्लिन से बताया था कि मैं 14 अक्टूबर को प्रधानमंत्री के साथ होने वाली मेरे परिवार की मुलाकात के लिए आने के बारे में नहीं सोच रही हूं।
एंजेसियां