सोना 27 हजार के पार, चांदी भी चढ़ी

goldबिजनेस डेस्क। बीते कई दिनों से पीली धातु के उतार चढ़ाव के बाद एक फिर सोना 27 हजार के पार हो गया। गौरतलब है कि इन दिनों देश में त्योहारों का सीजन चल रहा है जिसके मद्देनजर सोने की खरीद फरोक्त में इजाफा और विदेशों में मजबूती के रूख से सर्राफा बाजार में तेजी देखी गयी। बुधवार को भाव 27,000 रुपये के पार निकल गया। कारोबार के दौरान यह 385 रुपये उछलकर 27,185 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढऩे से चांदी भी 500 रुपये की तेजी के साथ 37,300 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। व्यापारियों के अनुसार नवरात्र के दिनों में सोना, चांदी की खरीदारी को बेहतर माना जाता है। इसलिये नवरात्र शुरू होते ही सर्राफा बाजार में गतिविधियां तेज हो गईं जिस दाम भी चढ़ गये।