उपराष्ट्रपति अंसारी कल आएंगे रायपुर

रायपुर। भारत के उप-राष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी 17 अक्टूबर को एक दिवसीय छत्तीसगढ़ आ रहे है। वे यहां नया रायपुर के उपरवारा स्थित हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में शामिल होंगे। समारोह में प्रदेश के राज्यपाल बलरामजीदास टंडन, मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, मुख्य न्यायाधीश नवीन सिन्हा, उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय आदि विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर राज्य शासन ने सारी तैयारियां कर ली गई है। मुख्य सचिव विवेक ढांड ने उनके आगमन को लेकर पूर्व में मंत्रालय में राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारियों और विश्वविद्यालय के अधिकारियों की बैठक भी ले चुके है। बैठक में राज्यपाल के प्रमुख सचिव सुनील कुजूर, गृह विभाग के प्रमुख सचिव बी. व्ही.आर. सुब्रमण्यम, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अमिताभ जैन, विधि एवं विधायी कार्य विभाग के प्रमुख सचिव ए.के. सांमत रे, उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. बी.एल. अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजीव श्रीवास्तव, संचालक स्वास्थ्य आर. प्रसन्ना, संचालक जनसम्पर्क राजेश सुकुमार टोप्पो, सामान्य प्रशासन विभाग के विशेष सचिव डी.डी. सिंह, हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव, रायपुर के कलेक्टर ठाकुर रामसिंह एवं पुलिस अधीक्षक बी.एन. मीणा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।