जिओनी का पहला मेड इन इंडिया फोन लॉन्च

GIONEE-LOGOनई दिल्ली। मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग और डिजाइन में ग्लोबल लीडर जिओनी ने अपना पहला मेड इन इंडिया फोन विशाखापटनम में लॉन्च किया। जिओनी का नई लाइफस्टाइल एफ सीरीज का फोन एफ-103 पहले मेड इन इंडिया फोन के तौर पर श्रीसिटी में फॉक्सकॉन की ओर से लॉन्च किया गया। जिओनी के कंट्री सीईओ और एमडी श्री अरविंद वोहरा और कंपनी के अध्यक्ष विलियम लू ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की मौजूदगी में फोन लॉन्च करने की घोषणा की। नायडू ने आंध्रप्रदेश में जिओनी के हैंडसेट का निर्माण होने पर प्रसन्नता जाहिर की। जिओनी अब तक भारत में 40 लाख फोन बेच चुकी है। जिओनी एफ -103 काफी स्टाइलिश फोन है। एफ 103 एक पावरफुल और शानदार दिखने वाला डिवाइस है जो अच्छी परफॉर्मेंस तो देता ही है, साथ में यूजर के स्टाइल को भी बढ़ाता है। स्मार्टफोन में 64-बिट 1.3 क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे प्रोसेसिंग काफी तेज होती है। यूजर आसानी से विडियो को देख सकता है और ब्राउजिंग की स्पीड भी काफी ज्यादा होती है। स्मार्टफोन में 127 सेमी (5 इंच) का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है।