हेयर स्टाइल बदली तो पढऩे से दिया रोक

लंदन। एक लड़के की हेयरस्टाइल उसके टीचर को इतनी नागवार गुजरी कि उसने उसे बच्चों के साथ बैठकर पढऩे से ही रोक दिया। मामला इंग्लैंड के बर्नले में लोअरहाउस स्कूल का है। 10 साल के कॉनर मैकगाउन एक दिन जब अपने बाल कटाकर स्कूल पहुंचा तो उसके हैड टीचर ने उसे उसके साथियों के साथ बैठकर पढऩे से रोक दिया। इतना नहीं, टीचर को उसकी हेयर स्टाइल इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने उसे उसके साथियों के साथ क्लास में बैठने से तब तक के लिए रोक दिया, जब तक उसकी हेयरस्टाइल बदल नहीं जाती। हालांकि, टीचर के इस प्रतिबंध के खिलाफ कॉनर की मां ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि उनके बच्चे के साथ अन्याय हुआ है। इससे पहले भी कॉनर ने इस तरह से बाल कटाए हैं, लेकिन तब ऐसा कुछ नहीं हुआ। इधर, स्कूल ने अपनेा फैसला बदलने से मना कर दिया है। स्कूल का कहना है कि इस तरह की हेयर स्टाइल से दूसरे बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, इसलिए उन्होंने ये कदम उठाया है। बच्चों की हेयरस्टाइल को लेकर स्कूल माता-पिता को इससे संबंधित एक पॉलिसी भेजता है। इसके अनुसार, बच्चों के बाल सामान्य रूप से कटे होने चाहिए। किसी भी तरह की विशेष हेयर स्टाइल की अनुमति नहीं होगी। किसी भी तरह के सिंबल भी बनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जेल ओर कलर करने की अनुमति भी स्कूल ने नहीं दी है।
एजेंसियां