डीएम का आदेश: वोटरों पर दबाव डालने वाले गिरफ्तार हों

panchayt chunav mikeरायबरेली। डीएम ने कहा कि मतदान कर्मचारी किसी के भी दबाव में न आएं और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए मतदान कराएं। उन्होंने कहा कि वोटरों पर दबाव बनाने वालों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए। डीएम ने कई ब्लाकों में पहुंचकर निरीक्षण भी किया। इसी दौरान दीनशाह गौरा में निर्वाचन में कई मोटर साइकिलों एवं गाडिय़ों के साथ जुलूस निकालकर आचार संहिता तोडऩे के लिए प्रत्याशी तारा देवी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को आदेश दिए कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसमें कतई दबाव बर्दाश्त न किया जाए।