भारत को झटका: इक्वाडोर नहीं खरीदेगा ध्रुव हेलीकाप्टर

dhruv helicopनई दिल्ली। इक्वाडोर ने भारत के सरकारी उपक्रम एचएएल को झटका देते हुए कंपनी के साथ हेलीकॉप्टर खरीदारी के सौदे को रद्द कर दिया है। एचएएल ने दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर को 7 ध्रुव हेलीकॉप्टर बेचे थे इनमें से 4 हेलीकॉप्टरों के क्रैश होने के बाद वहां की सरकार ने यह कड़ा कदम उठाया है। इसके अलावा बाकी बचे तीन हेलीकॉप्टरों के उड़ाए जाने पर भी रोक लगा दी गई है। इक्वाडोर के रक्षामंत्री फर्नांडो कॉर्डेरो ने कहा कि 2 हेलीकॉप्टर तकनीकी खामियों की वजह से क्रैश हुए और उनके स्पेयर पाट्र्स भारत से मंगाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक, 2 दुर्घटनाओं में गलती पायलटों की थी इनमें से एक हेलीकॉप्टर जब दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उस वक्त उसे राष्ट्रपति की सेवा में लगाया गया था हालांकि जब वह उड़ान पर था, तब राष्ट्रपति उसमें सवार नहीं थे। एचएएल का कहना है कि अभी तक उन्हें करार के रद्द किए जाने की कोई सूचना नहीं मिली है.