सांसद निधि, पोर्टल के जरीये होगी कार्यों की सिफारिश

Parliament_Houseएस. सिंह,
नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी के डिजिटलीकरण को आगे बढ़ाते हुए केन्द्रीय सांख्यकीय और कार्यक्रम मंत्रालय ने सांसद विकास निधि को लेकर एक नया खाका तैयार कराया है। इस नये प्रयोग से सांसदों को अपने क्षेत्र में विकास कार्य करवाने के लिए किसी तरह का कागजी घोड़ा नहीं दौड़ाना पड़ेगा। मंत्रालय ने सांसद निधि को लेकर एक साफ्टवेयर सिस्टम तैयार किया है जिससे सांसद एक क्लिक पर अपने क्षेत्र में विकास कार्य की सिफारिश जिला प्रशासन को कर सकेंगे। इस साफ्टवेयर में यह भी दिया गया है कि निधि के तहत कितना काम हुआ है और उसकी प्रगति क्या है इसे भी देखा जा सकेगा। मंत्रालय ने एमपीलैड को लेकर बनाये गये पोर्टल में राज्यसभा और लोकसभा के सदस्यों का पूरा ब्यौरा रहेगा। पोर्टल के जरीये सांसद विकास कार्यो के संबंध में अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकेगें और जिला प्रशासन से सीधे संपंर्क में रहेंगे। मालूम हो कि इस पोर्टल को फरवरी में ही शुरू हो जाना था लेकिन कई राज्यों में वहां के जिला प्रशासन को इस इस्तेमाल करने में दिक्कतें भी आ रहीं थी और कुछ जगह इसका इस्तेमाल जानबूझ कर नहीं किया जा रहा था जिसके बाद मंत्रालय ने सभी राज्यों को इस संबंध में पत्र भेज दिया है।