बिहार चुनाव: तीसरे और चौथे चरण में पीएम करेंगे 8 जनसभा

Narendra_Modi_पटना। पीएम नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा के तीसरे और चौथे चरण के मतदान से पहले आठ अन्य जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बीजेपी नेताओं द्वारा इसकी जानकारी दिये जाने के बाद अटकलों को विराम लग गया है जो 16 अक्टूबर को बक्सर, पालीगंज और वैशाली में मोदी की जनसभाओं के रद्द होने के बाद से लगाई जा रही थीं। मालूम हो कि बक्सर, पालीगंज और वैशाली में 28 अक्टूबर को मतदान होना है। भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि मोदी तीसरे चरण के मतदान से पहले चार और चौथे चरण के मतदान से पहले भी इतनी ही रैलियों को संबोधित करेंगे। मोदी 25 अक्टूबर को सारण, वैशाली, नालंदा जिलों में जनसभाएं करेंगे। सीवान और बक्सर में 26 अक्टूबर को उनकी रैली होगी। प्रधानमंत्री 27 अक्टूबर को बेतिया, मोतिहारी और सीतामढ़ी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बिहार में चौथे चरण में 55 विधानसभा सीटों के लिए पहली नवंबर को मतदान होगा। मोदी ने पहले व दूसरे चरण के मतदान से पहले बिहार में 11 रैलियों को संबोधित किया।