चुनाव चिन्ह मिलते ही सक्रिय हुए डीडीसी प्रत्याशी

panchayt chunav mikeसुलतानपुर। चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही चौथे चरण के मतदान के लिए प्रत्याषियों ने ऐंड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है। मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने में प्रत्याशी और उनके समर्थक दिनरात एक किए हुए हैं। भदैंया ब्लॉक के वार्ड नं. 38 से भी दर्जनों की संख्या में प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य के चुनावी अखाड़े में कूद पड़े हैं। कोई विकास का सब्जबाग दिखाकर वोट मांग रहा है तो कोई स्थानीय होने की दुहाई दे रहा है।  बताना मुनासिब होगा कि अन्य वार्डों की भांति भदैंया ब्लॉक के वार्ड नं. 38 में भी प्रत्याशियों की भरमार है। चुनावी दंगल में उतरे उम्मीदवार चुनाव निषान मिलते ही पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। प्रत्याषियों और उनके समर्थकों द्वारा डोर टू डोर जाकर मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इसी वार्ड से कन्हईपुर निवासी नीलम सरोज पत्नी रंजीत सरोज को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। जिससे अन्य प्रत्याशियों में खलबली मच गई है। जनता के बीच उनकी लोकप्रियता सिर चढ़कर बोल रही है। मिलनसार और स्थानीय होने के नाते इनके तेजी से बढ़ते जनाधार से विपक्षियों के हौसले पस्त हो गए हैं।