पुलिस और स्मैकियों की शह पर फल- फूल रहा धंधा

drug

बहराइच। पुलिस के लाख दावों के बावजूद नगर में स्मैक का धंधा नहीं रूक रहा है। जनपद में स्मैक कारोबारियों के बुलन्द हौसलों के सामने बढ़ रहे स्मैक के धन्धे को रोक पाने में पुलिस का बेबस होना जनपदवासियों के लिए भी बड़ा सवाल बनता जा रहा है सूत्र तो यहां तक बताते है कि यह धन्धा पुलिस की सह पर ही बढ़ता जा रहा है। इस कारोबार में लिप्त शहर का सबसे बदनाम मोहल्ला सलारगंज व मंसूरगंज बताया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि इन मोहल्लों की गलियों में खुलेआम स्मैक बेचे जा रहे हैं कई घरों से भी इसके कारोबार को बढ़ावा दिया जा रहा है। जबकि यह क्षेत्र थाना दरगाह शरीफ व सलारगंज पानी टंकी स्थित चौकी की जद में आने के बावजूद अपनी उड़ान में कदम दर कदम बढ़ता जा रहा है। यही नहीं मछरेटा, मीठ मण्डी, डायमण्ड तिराहा आदि स्थानों पर भी इसकी सप्लाई करवाई जा रही है। जबकि उक्त मोहल्ला नगर में इस कारोबार का गढ़ माना जाता है। बावजूद इस मोहल्ले से चिपका हुआ थाना व चौकी कुछ कर पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं जिसका सीधा फायदा उठाकर कारोबारी पुलिस की नाक के नीचे अपने बुलन्द हौसलों के साथ अपने कारोबार को परवान चढ़ा रहा है। बताया यह भी जा रहा है कि कारोबारियों के तार रूपैडीहा, नेपाल के साथ-साथ लखनऊ, दिल्ली व बाम्बे तक भी जुड़े हुए है। और कभी कदा जो लोग पकड़े जा रहे है वे तो सिर्फ प्यादे होते हैं असली वजीर और बादशाह तो अपने-अपने किले में महफूज बैठकर कानून का तमाशा बनता देख रहे हैं।