दुर्गा की 88 फीट ऊंची प्रतिमा को देखने उमड़ा सैलाब: भगदड़ में 14 जख्मी

kolkata durgaकोलकाता। दुर्गा पूजा के दौरान कोलकाता के देशप्रिय पार्क में विश्व की सबसे बड़ी 88 फीट ऊंची दुर्गा प्रतिमा देखने आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण रविवार देर रात भगदड़ मच गई। इस कारण ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई और पुलिस ने सोमवार को दर्शन पर रोक लगा दी। पुलिस व पूजा आयोजक इतनी भारी भीड़ को संभालने में नाकाम नजर आए। भगदड़ में एक बच्चे का सिर फूट गया जबकि 14 अन्य जख्मी हुए हैं। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार, दुर्गा प्रतिमा को देखने के लिए दो दिन में 21 लाख लोग आ चुके हैं। रविवार को भी 10 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ आने का दावा किया जा रहा है। गौरतलब है कि पूजा से पहले कलकत्ता हाईकोर्ट ने भी यहां होने वाली भीड़ को संभालने पर चिंता जाहिर की थी।आपको बता दें कि कोलकाता में दुर्गा पूजा काफी धूमधाम से मनाई जाती है। बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने भी रविवार को ट्विटर पर इस साल दुर्गा पूजा में कोलकाता के सबसे बड़े आकर्षण, देशप्रिय पार्क की 88 फुट ऊंची दुर्गा प्रतिमा के बारे में ट्वीट किया। अपने प्रशंसकों को दुर्गा पूजा की बधाई देते हुए उन्होंने ट्विटर पर कोलकाता के देशप्रिय पार्क की दुर्गा प्रतिमा की तस्वीर को साझा किया। उन्होंने लिखा कि सभी को दुर्गा पूजा की बधाई।