शीना मर्डर केस: सीबीआई ने कई राज्यों में की छापेमारी

Indrani-Mukerjea-Sheena-Bora1मुम्बई। शीना बोरा मर्डर केस के सिलसिले में सोमवार को सीबीआई ने देश के कई शहरों में छापे मारे। मुंबई, गोवा के अलावा असम, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश के कई शहरों में छापामारी हुई। शीना बोरा मर्डर केस से कई हाईप्रोफाइल हस्तियां जुड़ी हैं। शीना स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी की दूसरी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी की बेटी थी। इंद्राणी खुद भी आईएनएक्स मीडिया की सीईओ रह चुकी हैं।
मुंबई पुलिस की अब तक की जांच के मुताबिक शीना का मर्डर इंद्राणी, उनके पहले पति संजीव खन्ना और ड्राइवर ने की मिल कर किया था। मुंबई पुलिस के कमिश्नर रहे राकेश मारिया ने बताया था कि 24 अप्रैल 2012 को शीना बोरा की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को जला दिया गया। 23 मई को रायगढ़ जिले में लोकल पुलिस स्टेशन ने जली हुई डेडबॉडी रिकवर की थी। 21 अगस्त 2015 को पुलिस ने इंद्राणी के ड्राइवर को आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वो एक मर्डर भी कर चुका है। उससे पूछताछ के बाद ही हत्या की गुत्थी सुलझी। इंद्राणी मुखर्जी, संजीव खन्ना और ड्राइवर इन दिनों पुलिस गिरफ्त में हैं। केस की जांच अब मुंबई पुलिस से लेकर सीबीआई कर रही है।