स्वास्थ्य मंत्रालय की हरी झंडी: ब्लड बैंको के बीच हो सकेगी अदला-बदली

bloodनई दिल्ली। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने नेशनल ब्लड ट्रॉन्फूजन काउंसिल की सिफारिश पर सुरक्षित रक्त सुनिश्चित करने और ब्लड उत्पादों तक पहुंच बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता के रूप में रक्त और रक्त के घटकों के बेहतर उपयोग की दिशा में दो प्रमुख पहलों की पहचान की है। पहला कदम एक ब्लड बैंक से दूसरे ब्लड बैंक को खून हस्तांतरित करना है। पहले इसकी अनुमति नहीं थी और अब इस कदम से खून की कमीं वाले स्थानों पर भी खून हस्तांतरित करने में मदद मिलेगी। ब्लड बैंकों के बीच उचित और प्रभावी तरीके से ब्लड के हस्तांतरण के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
दूसरा कदम देश में कुछ ब्लड बैंकों में उपलब्ध अतिरिक्त प्लाज्मा के लिए मूल्य विनिमय तय करना है। कोई प्रावधान नहीं होने से ब्लड बैंक अतिरिक्त प्लाज्मा का व्यापार करते या बिना किसी नियमन के बेच देते थे। अब प्लाज़्मा के विनिमय का मूल्य 1600 रूपये प्रतिलीटर तय किया गया है और ब्लड बैंक अपने अतिरिक्त प्लाज्मा को उपयोग, उपकरण या प्लाज्मा से उत्पन्न उत्पादों के लिए अपनी आवश्यकता के अनुसार विनिमय कर सकता है। हालांकि इस विनिमय में पैसे का लेन देन नहीं होगा। इस कदम से प्लाज्मा से उत्पन्न मानव श्वेतक, इम्युनोग्लोबिलिन खून का थक्का जमाने वाले अवयव आदि जैसी आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयों की उपलब्धता बढऩे की आशा है। इस कदम से इन उत्पादों के आयात पर देश की निर्भरता भी कम होगी।