नई दिल्ली। नेपाल के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री कमल थापा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने कमल थापा को नेपाल के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री का पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। इस दौरान कमल थापा ने प्रधानमंत्री मोदी को नेपाल में चल रहे घटनाक्रमों के बारे में जानकारी दी। पीएम मोदी ने दोहराया कि भारत की एक मात्र इच्छा नेपाल को एक संगठित, समावेशी, स्थिर एवं समृद्ध देश के रूप में देखने की है और भारत नेपाल के लोगों के साथ मित्रता एवं संबंधों के पारम्परिक बंधन को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।