इंडिया एक्सपो मार्ट के दिल्ली मेले में 700 करोड़ का करोबार

india expo n

नई दिल्ली। भारतीय हस्तकला और उपहार मेला की ओर से ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट के तहत आयोजित 40वें दिल्ली मेले का आज समापन हो गया। मेले में दो हजार सात सौ करोड़ रूपये का कारोबार हुआ। आईएचजीएफ के कार्यकारी निदेशक राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत का हस्तकला क्षेत्र दुनिया का सबसे बड़ा हस्तकला मेला है। इस मेले में गृह, जीवनशैली और फैशन उत्पादों के साथ घरेलू फुटकर विके्रताओं, एजेंट और अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों के रूप में 7.300 व्यापारिक भागीदारों ने शिरकत की। मेले में ऑस्ट्रेलिया और आसियान सहित अफ्रीकी देशों की मीडिया की भागीदारी रही जिनमें वियतनाम, कंबोडिया, ट्यूनीशिया, मिस्र और सेनेगल की मीडिया को भी आमंत्रित किया गया था। मेले में 1.600 किस्म के उत्पादों को प्रस्तुत किया गया था। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के लघु उद्योग विभाग के मंत्री भगवंत सरण गंगवार ने 10 किस्म के उत्पादों को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित करने के लिए प्रतिष्ठित अजय शंकर स्मारक पुरस्कार प्रदान किए।