बिजनेस डेस्क। मैगी के चाहने वालों के लिए सोमवार को अच्छी खबर आई है। तीन अलग-अलग प्रयोगशालाओं से परीक्षण में सकारात्मक नतीजे आने के बाद गुजरात और कर्नाटक में मैगी से बैन हटा लिया गया है। बीते दिन नेस्ले इंडिया ने जानकारी दी थी कि बॉम्बे हाईकोर्ट के निर्देश पर जांच के लिए तीन विनिर्दिष्ट प्रयोगशालाओं में भेजे गए मैगी ब्रांड इंस्टेंट नूडल्स के सभी नमूने सही निकले। इन परीक्षणों में खरा उतरने के बाद अब मैगी की एक बार फिर से बाजार में वापसी रास्ता खुल गया है। मैगी में सीसे की मात्रा कानून के तहत तय सीमा से अधिक पाए जाने के बाद देशभर में इस पर प्रतिबंध लगाया दिया गया था। बॉम्बे हाईकोर्ट ने मैगी के नमनों का नए सिरे से परीक्षण का निर्देश दिया था। कंपनी ने यह भी कहा कि अब वह नए उत्पादों का विनिर्माण और बिक्री तभी शुरू करेगी, जब उनको अधिकृत प्रयोगशालाओं की हरी झंडी मिल जाएगी।