फरीदबाद कांड: राहुल बोले, सीबीआई जांच का बनाऊंगा दबाव

rahul-gandhi newनई दिल्ली। फरीदाबाद के सुनपेड़ में एक दलित परिवार को जिंदा जलाने के बाद राजनीति गर्मा गयी है। बुधवार को पीडि़त परिवार से मिलने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पहुंचे। राहुल ने पीडि़त के पिता से मुलाकात की और हालचाल जाना। राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दलित परिवार ने मुझसे पूछा कि उनके परिवार को क्यों जलाया गया। दलित परिवार ने अपना दर्द बताया। पीडि़त परिवार सीबीआई जांच चाहता है। कमजोर की कोई सुनवाई नहीं होती है। गरीबों पर अत्याचार हो रहा है। उनकी बस इतनी ही गलती है कि वे गरीब है। उन्होंने कहा कि मैं सरकार से सीबीआई जांच को लेकर दबाव डालूंगा।
मालूम हो कि हरियाणा के फरीदाबाद के पास सुनपेड़ गांव में मंगलवार सुबह कुछ लोगों ने एक दलित के घर में आग लगा दी थी। घटना में बुरी तरह झुलसे दो बच्चों ने दिल्ली के अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गांव के दबंगों पर पुरानी दुश्मनी के चलते इस वारदात को अंजाम देने का आरोप है। सोते समय घर जलाये जाने के बाद जल गयी दलित महिला रेखा यहां सफदरजंग अस्पताल के बर्न वार्ड में आईसीयू में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है। महिला का इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है।