बिग बी नहीं लेंगे यूपी सरकार की पेंशन

Amitabh-Bachchanमुंबई। जनसंदेश न्यूज पोर्टल द्वारा बिग बी से ट्विटर पर पूछे गये सवाल कि क्या वह यूपी सरकार द्वारा दी गयी पेंशन लेंगे पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मीडिया में प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से मिलने वाली हर महीने 50 हजार रुपये की पेंशन को वह और उनका परिवार नहीं लेगा।  उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि मैं उत्तर प्रदेश सरकार का शुक्रगुजार हूं, जिसने मुझे और मेरे परिवार को यश भारती से सम्मानित किया। साथ ही उनके इस निर्णय से भी खुश हूं कि सरकार 50 हजार रुपये पेंशन देने जा रही। सरकार से मेरा अनुरोध है की मेरे और मेरे परिवार को मिलने वाली राशि जनता के लिए खर्च की जाए। ऐसे लोगों को ये पैसे दिए जाएं जो जरूरतमंद हों। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्यान में यह भी कहा है कि वह उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखेंगे और अनुरोध करेंगे कि उनके हिस्से के पैसों को ज़रूरतमंदों को दिया जाए।