धर्म या संप्रदाय के नाम पर न हो राजनीति: राजनाथ

rajnath singh

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि धर्म या संप्रदाय के नाम पर राजनीति अस्वीकार्य है और किसी के साथ आस्था, जाति या पंथ के नाम पर भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा भारतीय पुलिस की छवि को बदले जाने की भी आवश्यकता है ताकि खाकी वर्दीधारी को देख कर लोगों के मन में भय की जगह विश्वास जगे। राजनाथ सिंह ने कहा कि वह दशहरा से एक दिन पहले सभी नागरिकों से अपील कर रहे हैं कि वे यह याद रखें कि भारत अकेला ऐसा देश है जिसने वसुधैव कुटुम्बकम यानी सारा विश्व एक परिवार है का संदेश दिया। उन्होंने कहा, हमें जाति, पंथ, धर्म के आधार पर असहिष्णुता की शिकायतें नहीं मिलनी चाहिएं। सिंह ने बताया कि उन्होंने इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा है कि वे वहां हुई घटनाओं से उत्पन्न स्थिति पर नजर रखें और शांति तथा कानून व्यवस्था बनाए रखें।