मुनव्वर को मोदी का बुलावा

Munawwar-Ranaनई दिल्ली। साहित्य अकादमी पुरस्कार वापिस करने वाले उर्दू शायर मुनव्वर राणा को पीएम नरेन्द्र मोदी ने मिलने के लिए बुलाया है। राणा ने एक अंग्रेजी अखबार को यह जानकारी देते हुए बताया है कि मौजूदा हालात पर बातचीत के लिए वे अगले हफ्ते प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। इससे पहले मुनव्वर राणा समेत करीब 30 साहित्यकार एम.एम कलबुर्गी और दादरी कांड के विरोध में अपने साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटा चुके हैं। इस शायर के मुताबिक उनके साथ पुरस्कार लौटाने वाले कुछ और साहित्यकार पीएम से मुलाकात के लिए जा सकते हैं। हालांकि सूत्रों के मुताबिक राणा अकेले ऐसे साहित्यकार हैं जिनसे पीएमओ ने संपर्क किया है। साहित्यकार काशीनाथ सिंह ने इस बात से इंकार कर दिया कि उनके पास पीएमओ से कोई कॉल आया है।
हालांकि मुनव्वर राणा ने बताया है कि मैंने पीएमओ से कहा कि वह कुछ और लेखकों से संपर्क करें जिन्होंने पुरस्कार लौटाए हैं। पीएम से मुलाकात के दौरान मैं उनसे अपील करूंगा कि देश में ऐसा माहौल बनाएं जिससे लेखकों को निशाना न बनाया जा सके और मुसलमान शांति से रह सकें। खास बात यह है कि लाइव टीवी शो के दौरान पुरस्कार लौटाने वाले मुनव्वर राणा पहले साहित्यकारों द्वारा पुरस्कार लौटाए जाने का विरोध कर रहे थे लेकिन अचानक उन्होंने अपना रुख बदल लिया।