राहुल की अमेठी को अखिलेश ने दिये 29 गांव

rahul in amethiआशुतोष मिश्र, अमेठी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जिले अमेठी को अखिलेश सरकार ने 29 गांव और दे दिये हैं। ये गांव वाले अभी तक वोट तो अमेठी के नुमाइंदे को देते थे मगर जब कोई प्रशासनिक कार्य होता था तो इनको दूसरे जिले यानि कि सुलतानपुर जाना पड़ता था। इन गांवों के लोग काफी खुश हैं कि क्योंकि अभी तक उनको दो नाव की सवारी करनी पड़ती थी। मुसाफिरखाना तहसील में जो गांव शामिल किये गये हैं उनमें विश्वनाथपुर, उसकामऊ, तौधिकपुर, सराय बघ्घा, जरईकला, रनमूसेपुर, बड़ाडांढ, कुंआसी, कांकरकोला, पिपरी, ऊमरा, तेरहुंत, रामपुर बबूआन, डोबियारा, हंसुई, मुकुंदपुर, सोरांव, डीह, डेहरियांवा, कांपा, पउली, भवानीगढ़, रैंचा, मेघमऊ, मिजूठी, दक्खिन गांव शामिल हैं। इस बारे में एसडीएम ने बताया कि उक्त गांवों के राजस्व अभिलेखों का काम तेजी से किया जा रहा है और जल्द ही इन गांव के लोगों को सभी तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने लगेगा।