दुर्गापूजा महोत्सव में लगा खास शिविर, लोगों को मिल रही हैं सहूलियतें

sultanpur samajलखनऊ। उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध सुलतानपुर दुर्गापूजा महोत्सव के दौरान दिल्ली-एनसीआर की एकमात्र अवधी संस्था सुलतानपुर समाज विकास एवं समाजिक कल्याण समिति दिल्ली द्वारा बस अड्डे के पास सेवा शिविर लगाया गया है जिसमे दर्शनाथियों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य, खोया-पाया केंद्र, जागरूकता अभियान से लेकर शरबत और जल वितरण का विशेष प्रबन्ध किया गया है। इस शिविर की सबसे खास बात परदेश में रहने वाले नौकरी पेशा, व्यवसाय करने वाले लोग जो बिभिन्न क्षेत्रों से है और शिविर में युवाओं को कैरियर कॉउंसलिंग कर रहे है, जिसमें अभी तक दर्जनों युवाओं को मार्गदर्शन मिल चुका है।
सुलतानपुर समाज के मीडिया प्रभारी सुधांशु श्रीवास्तव ने बताया कि सेवा शिविर में रज्जन सेठ, भूभद्र सिंह, डॉ डी एस मिश्रा, विजय उपाध्याय, डॉ प्रशांत श्रीवास्तव, महेन्द्र सिंह, प्रवीण पांडेय, जीतेन्द्र श्रीवास्तव, राजवीर सिंह, अलोक श्रीवास्तव, अमित सिंह सहित जनपद के गणमान्य लोग पहुँच कर शिविर का हिस्सा बन रहे है। प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक जल, शर्वत और मिठाई, घुघरी बांटा जा रहा है। 26 अक्टूबर को विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव में दर्शनार्थयों के सहायता हेतु समाज ने एक हेल्प लाइन 9911289933 जारी किया गया है।