दिल्ली पहुंची भारत की गीता, भव्य स्वागत

indian-girl geetaनेशनल डेस्क। भारतीय नागरिक मूक-बधिर महिला गीता आज अपने वतन लौट आयेगी। इस संबंध में दोनों देशों की सरकारों ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। जानकारी के अनुसार, गीता आज सुबह आठ बजे कराची एयरपोर्ट से पीआईए के विमान के जरिये नई दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है। गीता करीब सवा दस बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचेगी।
दिल्ली पहुंचने पर गीता के स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की गई है। गीता के स्वागत के लिए भारतीय अधिकारियों के अलावा पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित भी अपनी पत्नी के साथ मौजूद होंगे। वहीं गीता की विदाई से पहले पाकिस्तान में ईदी फाउंडेशन की तरफ से खास इंतजाम किए गए। गौर हो कि पाकिस्तान में ईदी फाउंडेशन ही गीता की देखभाल कर रहा था। इस फाउंडेशन के कुछ लोग भी गीता के साथ आ रहे हैं। गीता जब 15 साल पहले पाकिस्तान रेंजर्स के जवानों को लाहौर रेलवे स्टेशन पर खड़ी समझौता एक्सप्रेस में अकेली बैठी मिली थी तब उसकी उम्र महज सात या आठ साल रही होगी। गीता को एदि फाउंडेशन की बिलकिस एदि ने अपना लिया था और वह कराची में उनके साथ रहती है। अब वह 23 साल की हो चुकी है। फाउंडेशन के फहाद एदि ने कहा कि उसके साथ मैं, मेरे पिता फैसल एदि, मेरी मां और मेरी दादी बिलकिस एदि जाएंगी। उन्होंने कहा कि उन्हें आश्वासन दिया गया है कि वे तब तक नई दिल्ली ही रहेंगे जब तक भारतीय अधिकारी गीता की डीएनए जांच पूरी नहीं कर लेते। फहाद ने कहा कि हम उसके साथ जा रहे हैं। उसने भारतीय उच्चायोग द्वारा हमें भेजी गई तस्वीर की पहचान अपने परिवार की तस्वीर के तौर पर की। उन्होंने कहा कि भारतीय अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया था कि अगर डीएनए जांच में इस परिवार के गीता का परिवार नहीं होने की पुष्टि हुई तो उसे सुरक्षित आश्रय में रखा जाएगा। फहाद ने कहा कि वह कई साल से हमारे साथ रह रही है। वह परिवार के सदस्य की तरह है और हम चाहेंगे कि वह हमारे साथ रहती रहे। लेकिन जाहिर है कि वह अपने देश जाना चाहती है और अपने वास्तविक परिवार के साथ रहना चाहती है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत की सरकारों ने गीता की वापसी के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। एदि फाउंडेशन के अनवर काजमी के अनुसार फैसल एदि मसेत पांच लोगों को वीजा दिया गया है लेकिन गीता के साथ केवल चार लोग जा रहे हैं। उन सभी को राजकीय अतिथि घोषित किया गया है।
एजेंसियां