भारत-अफ्रीका शिखर सम्मेलन आज से

India-Africa-Summitनई दिल्ली। भारत-अफ्रीका शिखर सम्मेलन आज शुरू हो रहा है जो 29 अक्टूबर तक चलेगा। सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 40 देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे । इस सम्मेलन में करीब 40 देशों के प्रमुखों सहित 54 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे । मुख्य सम्मेलन 29 अक्टूबर को होगा । गौरतलब है कि अफ्रीका में भारत बड़े निवेशक की भूमिका में है । वहां लगभग 30 अरब डॉलर का भारतीय निवेश है । अफ्रीकी देशों से भारत की व्यापारिक साझेदारी भी अच्छी है । अफ्रीकी देशों से भारत का करीब 70 अरब डॉलर का व्यापार होता है । व्यापार और निवेश साझेदारी के अलावा भारत का ध्यान अपने मेक इन इंडिया अभियान को गति देने का भी है।