आईपीएल-9 में खेलेंगी 8 टीमें: राजीव शुक्ला

rajeev shukla
मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में बीसीसीआई ने लोढ़ा कमेटी के फैसले के अध्ययन के लिए एक समिति बनाने का फैसला किया है। जिसे छह हफ्तों के भीतर अपनी राय बीसीसीआई की वर्किंग कमेटी से साझा करनी होगी। कमेटी के सदस्यों की घोषणा कल तक होने की उम्मीद है। इस बीच आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने फिर से दोहराया है कि आईपीएल-9 में पूरी 8 टीमें खेलेंगी।
राजीव शुक्ला की अगुवाई वाली आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त भारत के पूर्व चीफ जस्टिस आरएम लोढ़ा की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय समिति के कड़े फैसले के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। इस रिपोर्ट में दो बार की आईपीएल चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स और 2008 में पहली आईपीएल चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स को उनके अधिकारियों गुरूनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा के सट्टेबाजी से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने के कारण दो साल के लिए निलंबित करने की सजा दी गई है।