स्नैपडील से मंगाइये खाना, बुक करिये बस और फ्लाइट टिकट

snapdeal-

बिजनेस डेस्क। स्नैपडील अपने ग्राहकों को अब फ्लाइट और बस के टिकट की बुकिंग के साथ ही होटल बुकिंग और पसंदीदा खाने के ऑर्डर सुविधा दे रहा है। स्नैपडील ने अपने प्लेटफार्म पर कई सारी नई सेवाओं की शुरुआत की है। ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी ने इसकी घोषणा सोमवार को की है। स्नैपडील अपने ग्राहकों को अब फ्लाइट और बस के टिकट की बुकिंग के साथ ही होटल बुकिंग और पसंदीदा खाने के ऑर्डर सुविधा दे रहा है। स्नैपडील ने इन सेवाओं के लिए क्लियरट्रिप, रेडबस, अर्बनक्लैप और जोमैटो के साथ साझेदारी की है। साल 2020 तक भारत में ऑनलाइन सेवाओं के कारोबार 100 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना है।