जब फूट-फूट कर रो पड़े विधायक उपेन्द्र तिवारी

upendra-tiwariलखनऊ। बलिया के नरहीं थाना का घेराव और फिर फायरिंग में एक की मौत के 36 घंटे बाद बीजेपी विधायक उपेन्द्र तिवारी मीडिया के सामने आये तो फूट-फूट कर रो पड़े। पूर्व मंत्री पर आरोप लगाया कि सबकुछ उनके ही इशारे पर हुआ है। पुलिस ने मुझे ही लक्ष्य कर गोली चलाई थी। वह मेरे साथ विनोद राय को लग गयी और उनकी मौत हो गयी। कहा कि हम गिरफ्तारी के डर से भागने वाले नहीं हैं। इस अन्याय के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। शुक्रवार की रात नरही थाना पर हुए बवाल के बाद से गायब बीजेपी विधायक सामने आये तो हाथ पर प्लास्टर चढ़ा और माथे पर भी पट्टी बंधी थी। कहा कि हम अपने लोगों को छोड़कर भागने वालों में से नहीं हैं।