शीना मर्डर: इंद्राणी और पीटर मुखर्जी ने बेटे राहुल को किया था गुमराह

Indrani-Mukerjea-Sheena-Bora1मुंबई (आरएनएस)। शीना बोरा मर्डर केस में अब इंद्राणी और पीटर मुखर्जी की कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई हैं। यह रिकॉर्डिंग पीटर के बेटे राहुल ने की थी। एक न्यूज चैनल ने इसके ऑडियो टेप जारी कर दावा किया कि इनमें पीटर और इंद्राणी शीना की हत्या की बात छिपाने के लिए राहुल को गुमराह कर रहे हैं। चैनल ने अपने पास ऐसे 20 ऑडियो टेप होने का दावा किया है। सीबीआई ने इनमें से सात टेप सबूत के तौर पर इस्तेमाल किए हैं। शीना 24 अप्रैल, 2012 से लापता थी। 25 अगस्त, 2015 को मुंबई पुलिस ने उसकी मां इंद्राणी को हत्या के आरोप में अरेस्ट किया। इंद्राणी स्टार टीवी के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी की पत्नी हैं। बाद में इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना, ड्राइवर श्यामवर राय और पीटर को भी अरेस्ट कर लिया गया था। श्यामवर सरकारी गवाह बन चुका है।