भारी हंगामे के बाद लोकसभा सोमवार तक स्थगित, एनडीए सांसदों का धरना

parliyament
नई दिल्ली। मानसून सत्र के चौथे दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा। कांग्रेस सांसद शुक्रवार को भी काली पट्टी पहनकर संसद पहुंचे। लोकसभा स्पीकर ने सभी स्थगन प्रस्ताव खारिज कर दिए और हंगामे के बाद निचले सदन की कार्यवाही सोमवार यानी 27 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई।
राज्यसभा में जेडीयू नेता शरद यादव ने पूछाकि जिनकी सरकार, उनका धरना क्यों? सरकार क्या भगवान से मांग रही थी। दरअसल संसद सत्र के चौथे दिन शुक्रवार को सुबह-सुबह बीजेपी समेत सत्तारूढ़ एनडीए के सभी दलों के सांसदों ने संसद भवन परिसर में धरना दिया था। एनडीए के सांसदों ने संसद परिसर गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया।
मान जा रहा है कि बीजेपी अभी रॉबर्ट वाड्रा के फेसबुक पोस्ट का मुद्दा नहीं छोड़ेगी और इसे जवाबी हमले के लिए इस्तेमाल करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों से मुलाकात करके संसद में रणनीति पर चर्चा की।