बाहुबली की मांग से जेल प्रशासन हलकान

sahabनई दिल्ली, (आरएनएस)। तिहाड़ जेल में कैद बिहार के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता शहाबुद्दीन ने अंडरवल्र्ड डॉन छोटा राजन से परेशान होकर जेल अधिकारियों से टीवी की मांग की है। शहाबुद्दीन का कहना है कि छोटा राजन के अलावा जेल में अन्य कैदियों के कमरे में अलग-अलग टीवी दी गई है। जिसके कारण टीवी की तेज आवाज उसे परेशान करती है। वहीं उसके पास टीवी नहीं होने और लोगों से मुलाकात ना करने देने के कारण वह जेल में अकेला परेशान हो जाता है। यही कारण है कि शहाबुद्दीन जेल में अपने लिए भी टीवी की मांग कर रहा है। सूत्रों की मानें तो शहाबुद्दीन को तिहाड़ जेल नंबर दो में रखा गया है। इस सेल में सिर्फ एक ही कैदी को ही रखा जाता है। सेल की सुरक्षा में कोई कोताही न बरती जाए इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। इस जेल की सुरक्षा में तमिलनाडु स्पेशल पुलिस के जवानों को लगाया गया है। बतादें कि हाल ही में शहाबुद्दीन को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद हाल ही में बिहार की सिवान जेल से तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जेल प्रशासन सुप्रीम कोर्ट से ही पूछेगा कि उन्हें क्या करना चाहिए।