बाजार में पहली बार आई 26 लाख की साइकिल

bugatiनई दिल्ली (आरएनएस)। आप खुद को भरोसा दिलाने के लिए कल्पना करेंगे कि यह साइकिल ऑटोमैटिक होगी, इंजिन या बैट्री से चलती होगी वह भी बहुत तेज। लेकिन जब आपसे कोई कहे कि साधारण सी दिखने वाली साइकिल की कीमत 26 लाख रुपए है तो आपको यकीन नहीं होगा। खासकर तब जब आपसे कहा जाए कि यह इसे पैरों से ही चलाना होगा। लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी बुगाती ने 40000 डॉलर
(25 लाख 92 हजार 200 रुपए) कीमत की साइकिल तैयार की है। सबसे तेज दौडऩे वाली कार बनाने वाली कंपनी बुगाती ने एक बाइक कंपनी के साथ मिलकर ये साइकिल तैयार की है। इस साइकिल की कीमत के हिसाब से जो खूबी बताई गई हैं वह भी जानने लायक हैं।